इमरान खान की पार्टी दे रही आतंकवादियों का साथ ?

नई दिल्लीः दुनियाभर में जहां भी आतंकवादियों की बात आती है वहां पाकिस्तान का सहयोग होना सुनिश्चित है बेशक से पाकिस्तान के राजनीतिक पार्टियों में कितने मतभेद हो लेकिन आतंकवादियों का सहयोग करने में हर एकदल आगे रहता है। एक तरफ जहां पाकिस्तान को खुद अपना देश चलाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहां ये अब भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते।

इसका एक बडा नमूना तो इमरान खान की पार्टी PTI के एक घोषणा पत्र में देखने को मिला। “PTI न सिर्फ ‘लेडी अल-कायदा’ आफिया सिद्दीकी को देश भक्त मानती है, बल्कि उसकी रिहाई के लिए कोशिश भी करती रही है” PTI ने आफिया देशभक्ति को महत्वपूर्ण भी बताया और कहा की ” हम आफिया और दूसरे कैदियों को पाकिस्तान लाने के लिए लिए कोशिशें करते रहेंगे।

सिर्फ PTI ही नहीं बल्कि इससे पहले कई राजनितिक दलों ने आतंकवादियों को वापस लाने के लिए हर एक कदम उठाया है लेकिन सिर्फ बेज्जती और जिल्लत के आलावा उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। आफिया सिद्दीकी को 2008 में गिरफ्तार किया गया था उस पर यह आरोप लगाया गया था की उसने अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों को मारने की कोशिश करी थी। लेडी अल कायदा को 86 वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version