Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sidhu Moosewala हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बिश्नोई ने रची थी बड़ी साजिश, की थी बुलेटप्रूफ गाड़ी की रेकी

Sidhu Moosewala हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जेल में बैठे-बैठे लॉरेंस ने कैसे रची हत्या की साजिश, की थी बुलेटप्रूफ गाड़ी की रेकी

Sidhu Moosewala Death Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसी साजिश रची जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी . इस साजिश में जांच एजेंसीयों को चकमा कैसे देना है इसका भी पूरा प्लैन तैयार था.

आपको बता दे की सिंगर  सिद्धू की हत्या के लिए प्लानिंग के तहत लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई को देश से फरार करवाया और इसके लिए लॉरेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ की मदद ली और अपने भाई को यूरोप में शिफ्ट करवा दिया इतना ही नहीं लॉरेंस ने अपने भांजे सचिन बिश्नोई को भी भारत से फरार करवाया है.

दअरसल बुलेटप्रूफ गाड़ी जालंधर में तैयार की जाती है मूसेवाला की गाड़ी भी वहीं तैयार हुई थी. हत्या से पहले फुलप्रूफ प्लान बनाया गया था. ये बात दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आई है और पंजाब पुलिस की SIT के सूत्रों ने ये बात बताई है. जांच में ये बात तो पहले ही साफ हो चुका था कि जनवरी में शूटर्स सिद्धू मूसेवाला  की हत्या करने गए थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि मूसेवाला के साथ 8 सुरक्षा गार्ड है और सबके पास AK-47 है तो बदमाशों ने अपना प्लान बदल दिया.

सूत्रों की माने तो इसके बाद पूरा प्लान तैयार किया गया कि मूसेवाला कौन सी बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता है गाड़ी कहा पर तैयार करवाई गई. उसके साथ कौन-कौन रहता है. उनके पास कौन से हथियार है. सूत्रों की माने तो इसलिए बिश्नोई और गोल्डी बरार ने अपने गुर्गों को AN-94 जैसे अत्याधुनिक हथियार मुहैया करवाए. AN-94 इसिलए अगर सिद्धू मूसे वाला बुलेटप्रूफ गाड़ी में हो तो भी उसे निशाना बनाया जाए.

AN-94 असॉल्ट राइफल दो शॉट बर्स्ट ऑपरेशन (Shot Burst Operation) का ऑप्शन देती है. यानी एक के पीछे एक करके दो गोलियां तेजी से निकलती हैं. जिनके निकलने के समय में माइक्रोसेकेंड्स का अंतर होता है. पुलिस के सूत्रों की माने तो इस राइफल से अगर बुलेटप्रूफ गाड़ी के शीशे पर एक के बाद एक फायर किए जाते तो टूट जाता. बिश्नोई अब 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे एक एक राज उगलवाना चाहती है.

Exit mobile version