Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पंजाब के पटियाला में झड़प के बाद शांति बहाली की कोशिश, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाए गए कर्फ्यू

पंजाब के पटियाला में झड़प के बाद शांति बहाली की कोशिश, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाए गए कर्फ्यू

पंजाब के पटियाला में दो अलग-अलग समुदाय से जुड़े संगठनों की पुलिस से भिड़ंत की खबर है। जानकारी के मुताबिक टकराव जलूस निकालने को लेकर हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक धर्म से जुड़े संगठन ने पुलिस पर पथराव किया तो दूसरे धर्म के संगठन ने तलवार से हमला किया। दरअसल दोनों संगठन फव्वारा चौक की तरफ जुलूस लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी।

Patiala Violence: Police Fire in Air as Clash Erupts During Anti-Khalistan  March, Curfew Imposed | Top Updates

इसको लेकर पुलिस से दोनों धर्मों से जुड़े संगठन के लोग भिड़ गए। वहीं इस घटना में एक एसचएओ सहित पुलिस के 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही साथ 2 लोग भी घायल हैं।

पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। सीएम ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे।

हालांकि राहत की बात है कि दोनों समुदाय के बीच तनाव जैसी स्थित नहीं हैं। फिर भी मौके पर 700 से 800 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।

इस बीच शिवसेना ने पटियाला मामले में अपने ही नेता हरीश सिंगला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए बर्खास्त कर दिया है। इसकी जानकारी पंजाब शिवसेना प्रमुख राज शर्मा की तरफ से जारी प्रेस नोट में दी गई है।

इस कार्रवाई की जानकारी पंजाब में शिवसेना प्रमुख योग राज शर्मा की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में दी गई है।

इसके साथ ही पटियाला में हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है।

पटियाला पुलिस ने कहा है कि हिंसा के मामले में FIR भी दर्ज होंगी और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच पीस कमेटी की मीटिंग करवाने की कोशिश की जा रही है।वहीं हिंसा के बाद सीएम ने एक बैठक भी की थी।

(By: Vanshika Singh)

Exit mobile version