Sonu nigam live show: सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों पर राज करते है सोनू निगम जहां भी परफॉर्म करते है लोग उनके आवाज़ के जादू में बंध जाते है। हाल ही में राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।इस कॉन्सर्ट में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान सीएम और कई मंत्री बीच में ही शो छोड़कर चले गए, जिससे सोनू निगम बेहद नाराज हो गए और उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जिन लोगों को संगीत की कदर ना हो वह ना आया क्योंकि इस तरह बीच में उठ के जाने से सरस्वती का अपमान होता है।
राजनेताओं पर सीधा साधा निशाना
सोनू निगम ने सीएम और अन्य नेताओं के बीच में शो छोड़ने को न केवल कलाकारों का अपमान बताया बल्कि इसे भारतीय संस्कृति और कला के प्रति असम्मान का प्रतीक कहा। उन्होंने कहा, मैंने नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है और वहां का राष्ट्रपति बैठा है तो वो बीच में चला जाएगा अगर उसे जाना होगा तो वो बता कर जाएगा तो मेरा निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाइये ,किसी आर्टिस्ट के शो को बीच में छोड़कर जाना, ये बड़ी नाकद्रदानी है, मां सरस्वती और कला का अपमान है. ये मैंने नोटिस नहीं किया, शो के बाद मुझे कुछ मैसेज आए, जिसमें मुझे कहा गया कि आपको ऐसे शोज नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर वह यूं उठकर जा रहे हैं तो यह कला का अपमान है. मुझे पता है कि आप सब व्यस्त हैं, बहुत काम हैं, तो आप पहले ही चले जाइये।
ये भी पढ़ें:हांगकांग की युवती माया तमांग अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए मैनपुरी
सोनू निगम का वीडियो संदेश
सोनू ने इस घटना पर एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, अगर आप अपने कलाकारों की कद्र नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या करेंगे?उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का व्यवहार कला और मां सरस्वती का अपमान है।
फैंस कर रहे सपोर्ट
सोनू निगम की इस पोस्ट पर फैंस और अन्य लोगों ने उनका समर्थन किया। कई लोग कह रहे हैं कि सोनू निगम सही बात कहने का साहस रखते हैं।वो ही एक ऐसे है जो नेताओं को कुछ कह सकते है।