Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बिना ब्लाउज के Video बनाने पर ट्रोल हुई एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary, ट्रोलर्स ने किया ऐसा काम

बिना ब्लाउज के Video बनाने पर ट्रोल हुई एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary, ट्रोलर्स ने किया ऐसा काम

Nidhi Chaudhary: लोगों का भविषय बताने वाली एस्ट्रॉलॉजर निधि चौधरी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इनका नाम भी ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कारण है उनका एक हालिया वीडियो.

इस वीडियो में निधि बता रही हैं कि अपनी कुंडली में शनि ग्रह को कैसे ठीक करें? कैसे आप अपने हाउस हेल्प के साथ अच्छा व्यवहार करके शनि के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं. लेकिन ये वीडियो अपने कॉन्टेंट के लिए ट्रेंड नहीं कर रहा है. ये वीडियो इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि लोगों को निधि के कपड़े पसंद नहीं आ रहे हैं. निधि ने जो साड़ी पहनी है लोगों को उससे आपत्ति नहीं है, लोगों को इस बात से परेशानी है कि निधि ने उस साड़ी तो पहनी है, लेकिन साड़ी के साथ कोई ब्लाउज़ नहीं पहना है. एक एस्ट्रॉलॉजर फैशन कैसे कर सकती है? लोग इस बात को लेकर बहुत परेशान हैं. कॉमेंट बॉक्स में जा-जाकर उन्हें ज्ञान दे रहे हैं.

वीडियो में बात शनि सुधारने की चल रही थी लेकिन लोगों ने निधि को सुधारने का ज़िम्मा उठा लिया.

अनामिका तिवारी नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा

मुझे इस समय आप सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लग रही हैं. जो एक ब्लाउज़ भी नहीं ख़रीद सकती. मुझे अपनी बैंक अकाउंट डिटेल दीजिए, मैं आपको ब्लाउज़ ख़रीदने के पैसे भेजती हूं.”

इसके बाद निधी ने सच में अपनी अकाउंट डिटेल्स दे दीं. और, साथ ही ये भी कहा कि पैसे भेज कर स्क्रीनशॉट लगा दें. अनामिका ने 101 रुपये भेज कर लिखा, “पैसे भेज रही हूं. (ब्रा) ख़रीद लीजिएगा और पब्लिकली ही पहनिएगा.”

बहुत सारे लोगों ने ट्विटर पर इस रिऐक्शन को लाइक किया, रीट्वीट किया. इसके अलावा भी इंटरनेट की जनता ने भी “किसको क्या पहनना है” की ज़िम्मेदारी निभाई.

विनय कुमार नाम के एक यूज़र ने लिखा

“ऐसा ना किया करो निधि जी, पल्लू सरक गया तो हमारा मंगल खराब हो जाएगा.”

wardaddy23 नाम के यूज़र ने कॉमेंट किया

“शनि का तो पता नहीं पर आप लौंडों को खराब करके ही मानोगी”

निधि ने भी ट्रोलवीरों को बिंदास जवाब दिया. निधि ने अपनी UPI ID कॉमेंट सेक्शन में शेयर कर दी. लोगों ने भी पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया. 1 रुपए से 1000 रुपए तक का अमाउंट लोगों ने निधि को भेजा. शाम होते-होते निधि ने एक और ट्वीट किया और लिखा,

आज का दिन मज़ेदार रहा. ये मेरे लिए काफ़ी चौंकाने वाला था कि लोग अपनी ज़िंदगी और परेशानियों को छोड़कर मेरे कपड़ों को लेकर ज़्यादा चिंता में थे. मुझे बहुत मज़ा आया. थैंक यू.”

https://twitter.com/thenidhii/status/1568542557508087808

अब निधि के इस रिप्लाई पर कुछ कह रहे हैं- वाह! क्या तो कूल जवाब. कमाई हुई सो अलग. बाकी कुछ वही हैं जो किलस रहे हैं. आपकी जो भी राय है आप कॉमेंट में बता सकते हैं.

Exit mobile version