गुजरात में बगावत की सज़ा, AAP ने विधायक को किया गया सस्पेंड!

बोटाद विधानसभा सीट से AAP विधायक उमेश मकवाना ने गुरुवार को पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया।

Gujarat News

Gujarat News : गुजरात के बोटाद से आम आदमी पार्टी के विधायक उमेश मकवाना को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। AAP के गुजरात संयोजक ईशुदान गढ़वी ने बयान जारी करते हुए कहा कि मकवाना को पार्टी विरोधी और राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया गया है।

इससे पहले गुरुवार को उमेश मकवाना ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए AAP के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, “मैंने करीब दो दशक तक बीजेपी में विभिन्न पदों पर कार्य किया। जब गुजरात में आम आदमी पार्टी का कोई नामोनिशान नहीं था, तब मैंने सत्ताधारी बीजेपी छोड़कर AAP का दामन थामा। लेकिन आज मुझे लगता है कि पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों से भटक चुकी है।”

नई पार्टी बनाने की तैयारी?

मकवाना ने आगे कहा, “इसी वजह से मैंने AAP के तमाम पदों से इस्तीफा दिया है, हालांकि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा। मैं बोटाद के लोगों से मिलूंगा और कुछ लोगों के साथ मिलकर नई पार्टी बनाने या न बनाने को लेकर विचार-विमर्श करूंगा।”

यह भी पढ़ें : सरकारी अफसर बने रिंकू सिंह, योगी सरकार ने दिया…

इस सवाल पर मकवाना ने स्पष्ट किया, “बीजेपी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। मैं पहले भी उसमें था, लेकिन बीजेपी ने कभी हमारे कोली समाज की बात नहीं उठाई। जहां तक कांग्रेस की बात है, वह गुजरात में लगभग खत्म हो चुकी है।”

विसाबदर में AAP की जीत

गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने गुजरात की विसाबदर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि कडी सीट पर बीजेपी विजयी रही। इस जीत को लेकर AAP ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था, “गुजरात की जनता मौजूदा बीजेपी सरकार से परेशान है। कांग्रेस अब कोई विकल्प नहीं रही। जनता अब AAP को एक नई उम्मीद के रूप में देख रही है।”

Exit mobile version