Bandipora encounter: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी नेटवर्क की कमर तोड़ने का बीड़ा उठा लिया है। बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक कमांडर अल्ताफ लाली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। वहीं, त्राल और बिजबेहरा में दो आतंकियों के घर ध्वस्त कर सेना ने बड़ा संदेश दिया है। एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग का भी भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना प्रमुख खुद श्रीनगर पहुंचे हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। घाटी में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकियों में हड़कंप है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने पूरे जम्मू-कश्मीर को छावनी में बदल दिया है।
Bandipora में लश्कर के टॉप आतंकी का खात्मा
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में है। शुक्रवार सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक कमांडर अल्ताफ लाली को मुठभेड़ में मार गिराया। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान (Bandipora) आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने डटकर जवाब दिया। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी घायल हुआ है जबकि दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। इस ऑपरेशन को सेना ने बड़ी सफलता करार दिया है।
सेना प्रमुख पहुंचे श्रीनगर, ऑपरेशन की ली जानकारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे और ऑपरेशन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। पहलगाम हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में आतंकी सफाए की मुहिम शुरू हो चुकी है। सेना के मुताबिक घाटी में छिपे आतंकियों को एक-एक कर निशाना बनाया जाएगा।
आतंकी ठिकानों पर बुलडोजर और ब्लास्ट से तबाही
सेना और पुलिस 9Bandipora) ने आतंकियों को शरण देने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है। त्राल के मोंघामा इलाके में आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया। वहां एक संदिग्ध बक्से में बैटरी और तार मिलने के बाद कंट्रोल्ड ब्लास्ट किया गया, जिससे पूरा मकान जमींदोज हो गया। बिजबेहरा में आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर पर बुलडोजर चलाया गया। आदिल ने 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग ली थी और पहलगाम हमले में उसकी संलिप्तता पाई गई है।
एलओसी पर भी तनाव, भारत का पलटवार
इधर, पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह से कई इलाकों में एलओसी पर फायरिंग शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की हरकतें सीमा पर तनाव को और बढ़ा रही हैं। भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर भी सख्ती दिखाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है और पाकिस्तानी राजनयिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अनंतनाग के दौरे पर हैं। वे पहलगाम हमले में घायल पर्यटकों से मुलाकात करेंगे और हालात की जानकारी लेंगे। घाटी में फैले आतंक के खिलाफ देशभर में गुस्सा है और सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ठान ली है।