J&K Election 2024 : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर के आगामी चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महबूबा मुफ्ती की बेटी भी चुनाव में पराजित होंगी।
तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता अब परिवारवाद और अलगाववाद से नफरत करने लगी है। उन्हें यह एहसास हो गया है कि अनुच्छेद 370 और 35A उनके लिए बेड़ियों की तरह थे, जिनमें उन्हें बांधकर रखा गया था। लेकिन इन अनुच्छेदों के हटने के बाद, राज्य में जो माहौल बना है, उसमें जनता को विकास और विश्वास नजर आने लगा है।
तरुण चुघ ने कहा कि यह वही जम्मू-कश्मीर है जहां बहिष्कार की राजनीति हुआ करती थी। उन्होंने याद दिलाया कि एक मंत्री केवल साढ़े पांच सौ वोटों से जीते थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 500 वोट मिले थे। जम्मू-कश्मीर में स्थिति लगभग ऐसी ही थी। उन्होंने आगे बताया कि यह सब इसलिए होता था क्योंकि पिछली सरकारों ने जनता पर इतने अत्याचार किए थे कि लोगों को लगने लगा था कि इन हालातों को लोकतंत्र या उनका वोट नहीं बदल सकता। प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विश्वास का माहौल बनाया, जिसके बाद लोगों का भारत के संविधान और उनके वोट पर विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़ें : बलिया स्टेशन से भारी मात्रा में बरामद हुई गोलियां, बिहार भेजी जानी थी खेप
अबदुल्ला को लेकर बड़ा दावा
तरुण चुघ ने कहा कि जहां पहले जम्मू-कश्मीर में पार्टियों की जीत बहिष्कार पर निर्भर होती थी, अब वहां भारी मतदान के आधार पर जीत तय हो रही है। उन्होंने दावा किया कि उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे। अपने इस दावे की वजह बताते हुए चुघ ने कहा कि जनता अब इन परिवारों से परेशान हो चुकी है। इन नेताओं ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया, भाई-भाई को आपस में लड़ाया, और युवाओं को पत्थर उठाने पर मजबूर किया, उसी के कारण वे चुनाव हारेंगे।