Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
J&K: माता-पिता की भावुक अपील पर आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लाइव मुठभेड़, माता-पिता की भावुक अपील पर किया आत्मसमर्पण

जम्मू कश्मीर में आतंकी खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया गया ..इस अभियान के दौरान कुलगाम के हदीगाम इलाके में तलाशी शुरू की गई थी..और इस अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है..

क्योंकि लाइव एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है..अभियान के दौरान आतंकियों को एक घर में बंद कर दिया गया..और उनके परिवार को लाया गया..

https://twitter.com/AHindinews/status/1544619864513736704?s=20&t=te0JqqlmXBKv4h14zhFN6g

वहीं एक माता-पिता ने आतंकी बने अपने बेटे से हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने का अनुरोध किया..माता-पिता की अपील से भावुक होकर दोनों आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया..दरअसल कुलगाम के हादिगाम इलाके में सुबह एक मुठभेड़ शुरू हुई थी..

जहां दो आतंकवादियों ने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया..दोनों को हाल ही में लश्कर फ्रंट-टीआरएफ ग्रुप में भर्ती किया गया था…दोनों आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ..

इसपर कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि अगर हर माता-पिता अपने आतंकवादी बेटों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हैं, चाहे वे लाइव एनकाउंटर के दौरान फंस गए हों या आतंकवाद में शामिल हो गए हों, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है..क्योंकि आज की मुठभेड़ में दो लोगों की जान बच गई..

SSP कुलगाम डॉ संदीप चौधरी जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के गांव हदीगाम में अज्ञात आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी..जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था.. भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस ने करीब 11:30 बजे इलाके में संयुक्त घेरा डालकर तलाशी शुरू की गई..

सुबह करीब ढाई बजे संदिग्ध घरों की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिससे मुठभेड़ हो गई..ऐसा बहुत कम हुआ है कि लाइव मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया हो..लेकिन बड़ी सफलता सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद से हासिल की है..

Exit mobile version