पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

पुलवामा आतंकी हमले करने वाले आरोपी की जम्मू के हॉस्पिटल मे हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है 2019 में पुलवामा सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

Pulwama

Pulwama: 2019 में पुलवामा सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा आतंकी हमला करने वाले 32 साल के आरोपी की जम्मू के अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है।

40 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथपोरा के निकट आतंकियों ने एक आईईडी विस्फोट करके सीआरपीएफ़ के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान घायल हुए थे।

घटना के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की बस रास्ते से जा रही थी, जब आतंकियों ने उन पर हमला किया था। शहीद जवान सीआरपीएफ की 54 बटालियन के थे। आपको बता दें कि धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे। यह काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर बढ़ रहा था।

भारत ने दिया था करारा जवाब

भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद, 26 फरवरी 2019 की रात लगभग तीन बजे, इसका बदला लिया था। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की थी । इस दौरान बड़ी संख्या में बम गिराए गए थे।

यह भी पढ़े: सावधान! मंकीपॉक्स ने भारत में दी दस्तक, क्लेड-1 स्ट्रेन का मिला पहला मरीज

प्रधानमंत्री मोदी ने इस एयर स्ट्राइक पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे। और मिशन सफल होने के बाद एनएसए अजित डोभाल, वायुसेना के तत्कालीन प्रमुख बीएस धनोआ, और सभी जवानों की सराहना की थी।

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

Exit mobile version