नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में हुए उस भयावह हमले को आज 3 साल पुरे हो चुके हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 सीआरपीएफ जवानों को 78 बसों में ले जाया रहा था. तभी अचानक सामने से आ रही एक SUV कार ने आर्मी की भरी बस को टक्कर मारी. जिसके चलते गाड़ी में रखा विस्फोटक भयानक तरह से विस्फोट हो गया और मौके पर हमारे देश के 40 जवान उस हादसे का शिकार हो गए तभी से हर साल आज के दिन को काला दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
पाकिस्तान के आतंकवादियो का एक संगठन “जैश” सभी 2500 जवानो को अपना निशाना बनाना चाहता था, जवानो का काफिला जम्मू से सुबह 3:30 बजे रवाना हुआ था। इनमे से कई जवान ऐसे थे जो छुट्टी पूरी कर के अपने अपने बेस पर लौट रहे थे ,पुलवामा पहुंचते ही तेज़ SUV जवानो के गाड़ी से टकराई जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ और हमले में 40 जवान शहीद हो गए । हमले की जिम्मेदारी जैश ने खुद टेक्स्ट मैसेज कर के ली थी जैश ने जम्मू कश्मीर के एक न्यूज़ एजेंसी को यह टेक्स्ट मैसेज किया था।
(उज्ज्वल चौधरी)