श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने त्राल में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी अभियान जारी है। क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक अंसार गजवतुल हिंद का आंतकी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मोविया है और दूसरे नाम उमेर तेली उर्फ तल्हा है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोनों श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई आतंकी मामलों में शामिल रहे थे। अभी हाल के दिनों में दोनों ने त्राल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था।
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आवंतीपोरा के त्राल इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।