बजट पेश होने के बाद आम जनता को कभी झटके मिल रहे है, तो कभी राहत भरी खबरें। बता दें कि देश में गेहूं और आटे की कीमत को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देश में गेहूं का रेट 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चला गया है। जबकि आटा भी 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सरकार ने अब आम लोगों को राहत देने के लिए 29.50रुपये किलो की दर से आटा बेचने का ऐलान किया है। इस तरह लोगों को अब बाजार कीमत से करीब 11 रुपये किलो सस्ता आटा मिलेगा।
वहीं 6 फरवरी से नेशनल एग्रीकल्चर कोपेरेटिव और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड सस्ता आटा बेचना शुरू कर देंगे। उपभोक्ता मामले के मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि सरकारी आउटलेट्स से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम में आटा खरीदा जा सकता है। बयान में जानकारी दी गई है कि नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल फाउंडेशन फॉर क्रेडिट काउंसलिंग 6 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू करेंगे।
जानिए देश में किस कीमत पर बिक रहा आटा
देश में अभी आटे कि कीमत 38 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा है। ऐसे में सरकार की ये स्कीम लोगों को सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराएगी। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने एक बैठक में ओपन मार्केट सेल स्कीम की समीक्षा की है। वहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि भारतीय खाद्य निगम डिपो से केंद्रीय भंडार NAFED और NCCF संस्थान 3 LMT तक गेहूं उठाएंगे. इसके बाद इस गेहूं को आटा में बदलने के बाद कई खुदरा दुकानों और सरकारी आउटलेट के माध्यम से ग्राहकों तक 29.50 रुपये में आटा दिया जाएगा।