नई दिल्ली: आज से अक्टूबर (October 2022) का महीना शुरू हो गया है और कई त्योहारों के चलते इस महीने में कुल 21 दिनों की छुट्टियां हैं. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विभिन्न राजयों के त्योंहारों के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट है. दरअसल अक्टूबर के महीने में दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं.
जिसके चलते इस महीने बैंक कुल 21 दिनों के लिए बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी. इन सबके बीच छुट्टियों में भी ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैंकों की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
अक्टूबर में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट
1 अक्टूबर- बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
2 अक्टूबर- रविवार- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
3 अक्टूबर- महाअष्टमी को (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे
5 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/दशहरा पर देशभर में बैंकों की छुट्टी
6 और 7 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दशाईं) गंगटोक में बैंक बंद
8 अक्टूबर को दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
9 अक्टूबर- रविवार बैंक अवकाश
13 अक्टूबर- करवा चौथ शिमला में बैंक बंद
14 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी से जम्मू, श्रीनगर में बैंक अवकाश
16 अक्टूबर- रविवार बैंक अवकाश
23 अक्टूबर- रविवार बैंक अवकाश
24 अक्टूबर- दिवाली (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
25 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा (गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक)
27 अक्टूबर- भाई दूज (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी)
30 अक्टूबर- रविवार बैंक अवकाश
इसे भी पढ़ें – 5G Launch in India: 3G और 4G से कितनी गुना तेज है इसकी इंटरनेट स्पीड, 5G से क्या होंगे बड़े बदलाव, जानिए अंतर
Railway Jobs: सेवानिवृत्त बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा, फिर नौकरी देगा रेलवे, जल्द शुरू होंगी भर्तिया