Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए आज आम बजट पेश किया है. बीते दो वर्षों की तरह ही इस साल भी बजट डिजिटल यानी पेपरलेस पेश किया है. इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने किसानों को लेकर फोकस ज्यादा किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवा बजट पेश किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का यह अंतिम बजट है. आपको बताते है कि आम बजट में क्या सस्ता और महंगा किया गया.
इन चीजों को किया गया सस्ता
- टीवी पैनल के ओपन सेल के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई
- इसमें LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, साइकिल, कई इलेक्ट्रिक चीजों पर ड्यूटी कम
- मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाया गया
- इसमें मोबाइल कैमरा लेंस, मोबाइल फोन और टेक्निकल पार्ट्स हुआ सस्से
- लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
- इसमें हीरे के आभूषण, खिलौनों, बायोगैस से जुड़ी चीजें पर कस्टम ड्यूटी घटाया गया
- एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
बजट में इन चीजों को किया गया महंगा
- सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया
- कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
- चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
- इसमें आयातित चांदी के सामान और सोने ड्यूटी को बढ़ाया गया
- प्लेटिनम, विदेशी खिलौने और छाता पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
- किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
इसे भी पढ़ें – Agriculture Budget 2023: युवा किसान, कृषि सोसाइटी, मिलेट्स प्रोग्राम के साथ बजट में किसानों को मिला ये तोहफा