नई दिल्ली: अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से गिरावट होती जा रही है. दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अमेरिका की फॉरेंसिक इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में फ्री फॉल होता जा रहा है. इस पूरे महीने में गौतम अडानी की संपत्ति में 36 अरब डॉलर यानी लगभग 2.94 लाख करोड़ रुपए की कमी देखी जा रही है.
इसमें से करीब 2.78 लाख करोड़ का नुकसान पिछले तीन दिनों में ग्राफ में देखने को मिला है. दुनिया के तीसरे नबंर पर सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब दुनिया के 10 सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. गौतम अडाणी को सोमवार को 8.21 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. जिसके बाद 11वें स्थान पर आ गए है. मैक्सिकन अरबपति कार्लोस स्लिम ने शीर्ष दस की सूची में गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में गिरावट शुरू
आपको बता दें कि अमेरिका स्थित फोरेंसिक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले बुधवार को अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. जिसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी हो गया. अडानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में से चार में मंगलवार को गिरावट आई, जिसमें अदानी टोटल गैस, अदानी पावर और अदानी विल्मर और अदानी ग्रीन एनर्जी शामिल है. रिपोर्टस के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति बुधवार को 6 बिलियन डॉलर और शुक्रवार को 20.8 बिलियन डॉलर घटी और अब यह 84.4 बिलियन डॉलर हो गई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से पहले गौतम अडानी की संपत्ति 121 बिलियन डॉलर थी.
इसे भी पढ़ें – एक्शन में SEBI, अडानी ग्रुप के साल भर के सौदों की जांच तेज, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भी कर रही स्टडी