Mothers Day 2022: आज पूरा देश भर में ‘मदर्स डे’ मनाया जा रहा है. महिलाओं के लिए ये ख़ास दिन है. हर साल ‘मदर्स डे’ मई के महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. Mothers Day के इस खास मौके पर हम तमाम चुनौतियों से लोहा लेती और अपने दम पर जिंदगी जीने का माद्दा रखने वाली सभी माओ को दिल से मदर्स डे की शुभकामनाएं देते है।
वैसे तो मां को स्पेशल फील कराने या शुक्रिया कहने का कोई दिन नहीं होता! नहीं भी कहोगे, तो वो खफा नहीं होगी। वो बिना मतलब, तुम्हें बेपनाह मोहब्बत करती रहेगी। तुम दुःख में होंगे तो तुम्हारे आंसू पोछेगी।
तुम गुस्से में होंगे तो तुम्हारी बातें भी सुन लेगी। भले ही दुनिया ने मां के लिए ‘मदर्स डे’ मुकर्रर किया हो, लेकिन माँ किसी एक दिन की नहीं बल्कि सब दिन, सब घंटों की है। माँ का सम्मान और माँ से प्यार सब दिन और सब घंटे ही करना चाहिए किस एक दिन नहीं क्योकि माँ की धड़कन का हर पल आपके साथ गुजरता है।
इसका मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है।
इस अवसर पर सभी लोग अपनी जिन्दगी में मां या मां का किरदार अदा करने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।
कहां से हुई Mothers Day की शुरुआत?
मातृ दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी। 1908 में ग्रेफट्न (वेस्ट वर्जीनिया) के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मातृ दिवस का आयोजन किया गया था। इस दिवस की लोकप्रियता का नतीजा था कि साल 1914 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने इसे देश के राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया।
क्यों शुरू हुआ दिवस?
एन रीव्स जार्विस एक अमेरिकी महिला थी। उन्होंने अपने जीवनकाल महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक करने में बिताया कि उन्हें कैसे अपने बच्चों का पालन-पोषण करना चाहिए। पूरे साल माताओं को अपने अपने बच्चों के लिए समर्पित देखकर एना रीव्स ने भी इच्छा जताई कि कभी कोई अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए साल में एक दिन जरूर समर्पित करेगा। उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया जाएगा। एना रीव्स जार्विस ने स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मदर्स डे वर्क क्लब का आयोजन किया था। वह इस क्लब को वार्षिक मेमोरियल के रूप में आयोजित करना चाहती थी। हालांकि, इससे पहले ही साल 1905 में उनकी मृत्यू हो गई।
कुछ देशों में अलग तारीख
मातृ दिवस कई देशों में मई के बजाय अन्य महीनों में मनाया जाता है। यूनाइटेड किंगडम में इसे मार्च महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। वहीं, नॉर्वे में मातृ दिवस फरवरी में मनाया जाता है। अलग-अलग कहानियों से प्रेरित होकर भिन्न तारीखों पर ही, लेकिन इस दिन सभी अपनी माताओं को सम्मान देते हैं।
(BY: VANSHIKA SINGH)