बेतिया। नाग पंचमी के दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं। माना जाता है कि इस दिन नाग का दर्शन होना शुभ होता है। इस दिन अगर नाग का दर्शन शिवलिंग के साथ हो जाए तो श्रद्धालु इसे ईश्वर की बड़ी कृपा मानते हैं। इसे देखने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है।
मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के हरपुरवा में अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब एक शिवलिंग के साथ नाग सांप लिपटा हुआ देखा गया। लोगों ने नाग देवता को शिवलिंग से इस तरह से लिपटे हुए देखा तो भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जुट गए।
हरपुरवा गांव वार्ड संख्या दस में बने शीतला शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के पास सुबह-सुबह लोगों ने शिवलिंग के साथ नाग देखा, तो दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इसे अदभुत संयोग मान रहे हैं। जिसके बाद यहां पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया।
बता दें कि हर दिन इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए लोग आते हैं लेकिन नाग पंचमी के दिन शिवलिंग के पास नाग देवता के विराजमान होने से लोगों में उत्साह का माहौल है। लोग भक्ति भाव से मंदिर में पूजा अर्चना में लग गये हैं।