हाय रब्बा ! ट्रक ड्राइवर की तरह प्लेन के शीशे साफ करने लगा Pilot, इंटरनेट पर बवाल काट रहा वीडियो

Pilot Viral Video : इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सेरेनएयर के एक पायलट टेकऑफ से पहले अपने एयरबस A330-200 के विंडशील्ड को साफ करते हुए नजर आ रहा है.

Pilot Viral Video

Viral Video : अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है, अब हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि एक पायलट ट्रक ड्राइवर की तरह प्लेन के शीशे साफ कर रहा है.

पायलट की वीडियो वायरल

सूत्रों के अनुसार, यह घटना पाकिस्तान से सऊदी अरब के जेद्दा जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान हुई थी. यह पायलट की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपने- अपने व्यूज शेयर किए, वहीं, किसी को नजारा देख गुस्सा आया तो कोइ हंसी से लोट-पोट हो गया.

लोगों ने किए जमकर कमेंट

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पायलट की तारीफ की, ऐसे में एक यूजर ने लिखा, कि “यह वास्तव में अच्छा है. लोग हर चीज में गलत क्यों देखते हैं, गिलास साफ करना जरूरी है, और अगर कोई पायलट ऐसा करता है, तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. एक यूजर ने इसे “काफी सामान्य बात” बताया और कहा कि अगर पायलट ऐसा करना चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है.

9 लाख से ज्यादा व्यूज

हालांकि, सभी ने इस दृश्य की सराहना नहीं की. बता दें, कि इस वायरल वीडियो पर अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर भी किया जा रहा है.

Exit mobile version