Plastic Ban in India: भारत सरकार ने ऐलान किया है कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इस प्रतिबन्ध से रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ सकता है।
लेकिन प्रदूषण और कचरा कम करने के लिए सरकार को इस तरह का सख्त कदम उठाना ही पड़ रहा है। सरकार इस बात को लेकर पहले ही निर्देश दे चुकी है। सरकार ने कहा था कि 30 जून 2022 से पहले स्टाक खत्म कर दिया जाए।
किन चीज़ों पर लगेगा प्रतिबन्ध
सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जारी केंद्र के निर्देशों के अनुसार 19 प्लास्टिक से बने उत्पादों पर परिबंध लग जाएगा। इन उत्पादों में झंडे, कैंडी, गुब्बारे, आइसक्रीम में लगने वाली प्लास्टिक स्टिक, थर्माकोल से बनी प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, कांटे, प्लास्टिक चाकू, तश्तरी के अलावा प्लास्टिक से बने मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण-पत्र और सिगरेट पैकेट की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म व 100 माइक्रान से कम के प्लास्टिक या बैनर शामिल किये गए हैं।