PM Modi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बुनियादी ढांचे में ग्रोथ, शहरी यात्रा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से मंबुई में 38,000 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. चुनावी हलचल के बीच पीएम मोदी के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी कर्नाटक के यादगीर और कलाबुरगी जिलों का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वह कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे. एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मुंबई दौरा होगा. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. सबसे पहले कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी. इसके बाद वह महाराष्ट्र के दौरे के लिए रवाना होंगे.
मुंबई को मेट्रो रेल लाइन की देंगे सौगात
पीएम मोदी आज करीब 12,600 करोड़ रुपये की लागत से राज्य को मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे. मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, सड़क कंक्रीट परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी करीब 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे.
सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री करीब 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. वह मुंबई में तीन अस्पतालों (भांडुप मल्टीस्पेशलिटी म्यूनिसिपल हॉस्पिटल (360 बेड), गोरेगांव में सिद्धार्थ नगर अस्पताल (306 बेड), ओशिवारा प्रसूति गृह (152 बेड) के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इससे शहर के लाखों लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे नड्डा, जानिए क्यों बढ़ाया गया जून 2024 तक का कार्यकाल