Weather Forecast Updates: साल 2022 शुरू होते ही मार्च के महीने में जून वाली गर्मी देखने को मिली है. साथ ही दिल्ली में कई दिनों से गरम लू के थपेड़े खाने को मिल रहे है जिससे लोग परेशान है. लेकिन अब मौसम ने नया मोड़ ले लिया है आपको बता दें की आज यानी दिन गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और ठंड हवाओं का आनंद मिलेगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की आज इस गर्मी से राहत मिलेगी क्योंकि जोरदार बारिश के असार है . आयी आपको बताते है झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के मौसम का हाल .
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना व्यक्त की है. 23 और 24 अप्रैल को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में मौसम है सुहाना
दिल्ली में गुरुवार सुबह बादल छाए रहने और हवा चलने के साथ ही मौसम सुहावना रहा. हालांकि, शहर में इस महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की बात कही है. ईरान के आसपास के पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 अप्रैल तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में देखा जा सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदाबांदी हो सकती है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर एवं ग्वालियर जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली के चमकने और वज्रपात होने की संभावना है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे कई जिलों में मौसम का मिजाज 21 अप्रैल से बदल सकता है. संताल परगना और मध्य झारखंड में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि पलामू प्रमंडल में गर्मी का कहर जारी रहेगा और लू भी चलेगी.
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में हीट वेव्स की चेतावनी जारी की है. साथ ही राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि राहत की खबर है ये है कि बस्तर में गुरुवार यानी 21 अप्रैल को बारिश होने की संभावना बन रही है.