Hero की तीन नई ईवी स्कूटर्स लॉन्च, किफायती होंगे इन तीन स्कूटर्स के दाम

Hero Electric EV LAUNCH IN HINDI

Hero Electric कंपनी ने बुधवार को भारतीय मार्केट में तीन शानदार स्कूटर्स को लॉन्च किया है। कपंनी के नाम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि मार्केट में कंपनी ने तीन ईवी स्कूटर्स को पेश किए है। आइए जानते है इन तीन नए स्कूटर्स के बारें में

Hero Electric Scooters launch

भारतीय बाजार में hero कंपनी ने अपने तीन नए ईवी स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। इन नए स्कूटर्स को आप सभी Optima CX 2.0, Optima 5.0 और NYX  के नाम से जान सकते है।  ग्राहक को इन स्कूटर्स के अंदर काफी कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे इच्छुक ग्राहक Optima CX 2.0 को डार्क मैट ब्लू और मैट मरून कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है।  वहीं Optima 5.0 को डार्क मैट ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा बात करें NYX  मॉडल की तो ग्राहक इसे चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में इनकी खरीदी कर सकते है।

Hero Electric Scooters की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो बता दें काफी किफायती दाम में इन स्कूटर्स को मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं स्कूटर्स की कीमत 85000 रुपये एक्स शोरुम होगी इस कीमत के अंदर ग्राहक स्कूटर्स खरीदी कर सकते है।

Hero Electric Scooters स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version