Amritsar News: पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद पूरे इलाके (Amritsar News) में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि सेना ने इस धमाके को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि करने से इनकार किया है।
विदेश में बैठे आतंकी ने ली धमाके की जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार विदेश में बैठे आतंकवादी हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया कि बीएसएफ हेडक्वार्टर के गेट नंबर 3 के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहरियों लेते हैं। पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: जेलों तक पहुंची महाकुंभ की आस्था, कैदियों ने किया पवित्र स्नान..लगाए ‘हर हर गंगे’ के नारे
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
धमाके के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे विस्फोटक की प्रकृति स्पष्ट हो सके। पुलिस अधिकारी इस धमाके को आतंकी गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के विरोध में धमाका?
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए पोस्ट में आतंकी हैप्पी पासियां ने इस धमाके के पीछे का कारण भारत सरकार द्वारा मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने को बताया है। उसने आगे भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दी है।