Mohali Bomb Blast: मोहाली ब्लास्ट मामले का आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, दर्ज है 13 मामलें

Mohali Bomb Blast: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में पंजाब पुलिस ने मोहाली ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी निशान सिंह को हिरासत में ले लिया है. बता दें की निशान सिंह तरनतारन जिले के गांव कुल्ला से गिरफ्तार किया है.

मोहाली के सेक्टर-77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (आरपीजी) हमले में ये एक्शन लिया गया. पंजाब पुलिस के लिए ये ब्लास्ट काण्ड में बड़ी कामयाबी है.

इस हादसे के बाद पंजाब की सभी एजेंसियां अलर्ट में आ गई है. ऐसे में फरीदकोट सीआइए स्टाफ भी इस घटना की जांच में शामिल हुआ और अमृतसर से निशान सिंह को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।

निशान सिंह के खिलाफ दर्ज है 13 मामलें

निशान सिंह के खिलाफ तरनतारन, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा, गुरदासपुर जिले में स्नेचिंग, नशा तस्करी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। निशान सिंह फरीदकोट जेल में भी बंद रहा है। उसके पिछले आपराधिक रिकार्ड के साथ पुलिस को मिले कुछ और इनपुट के आधार पर सीआइए फरीदकोट द्वारा निशान सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

सीमावर्ती गांव कुल्ला निवासी परगट सिंह का निशान सिंह हाल ही में गोइंदवाल साहिब की जेल से रिहा होकर गांव आया था। थाना कच्चा पक्का में आते गांव कुल्ला निवासी 26 वर्षीय निशान सिंह के खिलाफ अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसका संबंध खालिस्तानी समर्थकों के साथ कब से है। यह पता लगाने लिए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की टीम गांव पहुंचीं।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version