Punjab Voilence: पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में हिंसा मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार किया है। जिसे आज पुलिस कोर्ट में भी पेश करने वाली है। पुलिस के मुताबिक पटियाला में जो शुक्रवार को हिंसा की घटना घटी थी। इसका मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह है।
पटियाला रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छिना ने बताया कि बरजिंदर एक आपराधिक प्रवृति वाला व्यक्ति है। उसके खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज है।
बता दें कि शुक्रवार की झड़प के कुछ घंटे बाद पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और हिंसा भड़काने के आरोप में हरीश सिंगला को गिरफ्तार किया था। पटियाला रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह छिना ने जानकारी देते हुए बताया था कि पटियाला में शुक्रवार की घटना के संबंध में छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और इनमें कुल 25 लोगों को नामजद किया गया है।
गौरतलब है कि पटियाला हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने कहा था कि झगड़ा शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं में हुआ था। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने हिंसा को लेकर AAP की भगवंत मान सरकार की नाकामी करार दिया।
(BY: Vanshika Singh)