पुणे रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक हुआ बरामद, डॉग स्क्वाड टीम जांच के लिए पहुंची

Bomb Found in Pune Railway Station: पुणे स्टेशन पर स्फोटक पदार्थ मिलने से खलबली मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड जांच के लिए पहुंचा हुआ है। शुक्रवार को पुणे रेलवे स्टेशन से एक बैग में विस्फोटक मिला है। मौके पर पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता डॉग स्क्वाड टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

जांच के दौरान एक बैग के अंदर से जिलेटिन जैसी तीन छड़ें बरामद हुईं हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बैग किसका है और कौन इसे यहां छोड़ कर गया है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जांच की जा रही है। बैग में विस्फोटक मिलने के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को खाली करवाया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े दस बजे यह विस्फोटक मिला है। पहली नजर में आइटम जिलेटिन नहीं लगते हैं। लेकिन बम निरोधक दस्ता अभी भी जांच कर रहा है। इस बरामदगी के बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version