Himachal में मूसलाधार बारिश से तबाही, दिल्ली-यूपी-राजस्थान में भी अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

हिमाचल में रातभर हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। धर्मशाला समेत कई इलाकों में पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित हो गया। दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Himachal rain

Himachal rain: देश के कई हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। हिमाचल प्रदेश में बीती रात मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। धर्मशाला समेत कई इलाकों में रात को अचानक बादल फटने जैसे हालात बन गए। पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। देशभर में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा गया है।

हिमाचल में भारी तबाही, रात भर बरसात का कहर

Himachal प्रदेश में मंगलवार देर रात से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। धर्मशाला में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश ने रात को हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश से लिची और आम की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। IMD ने चेताया है कि नदियों और नालों के किनारे न जाएं क्योंकि अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा है। लैंडस्लाइड संभावित इलाकों से भी दूर रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-यूपी-राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी

दिल्ली में मानसून की दस्तक से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भी 30 जून तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन और विजिबिलिटी घटने की वजह से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पहाड़ों में लैंडस्लाइड और विजिबिलिटी का खतरा

Himachal, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार बारिश के चलते लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में विजिबिलिटी 25 मीटर तक गिर सकती है, जिससे ड्राइविंग बेहद खतरनाक हो सकती है। IMD ने टूरिस्ट और लोकल लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन संभावित जगहों से दूर रहने को कहा है। अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं, हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस कल से थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।

पूर्वोत्तर, बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश की आशंका

पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 28 जून तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक देश के मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में लगातार बारिश का दौर बना रहेगा। IMD ने पूरे देश में लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

PDA वाले भागवत कथा सुन सकते हैं तो सुना क्यों नहीं सकते? अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला, कहा- कथावाचक पर बना ले कानून

Exit mobile version