Tamil Nadu Heavy Rain : चेन्नई के कुछ हिस्सों में आज सुबह भी हल्की बारिश जारी है। इस बारिश के कारण कई इलाकों और सड़कों पर पानी घुटनों तक भर गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। मंगलवार को चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिससे आवासीय क्षेत्रों और सड़कों पर 2 फीट तक पानी जमा हो गया और ट्रैफिक जाम हो गया।
बारिश के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद्द
कई क्षेत्रों में बस सेवाओं पर भी असर पड़ा है। बढ़ती समस्या को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने जलभराव के कारण चेन्नई सेंट्रल-मैसूर कावेरी एक्सप्रेस सहित चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके अलावा, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया। कुछ ट्रेनों का संचालन अब उपनगरीय अवाडी में किया जा रहा है। इसके साथ ही, कई घरेलू उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया क्योंकि यात्री नहीं आए।
रजनीकांत के घर में पानी-पानी
साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूपरस्टार रजीकांत का बंगला नामी जगहों में से एक माना जाता है। यह इलाका टेयनाम्पेट के पॉश इलाकों में शामिल है। और अब उनकाे सभी चाहने वालों को ये सुनकर काफी हैरानी चहो रही है कि तमिलनाडु और चैन्नई से सटे इलाकों में भारी बारिश का दौर चल रहा है जिसके चलते रजनीकांत के घर में भी लबालब पानी भर गया है। जिसकी ताज़ा तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैंं।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
गौर किया जाए तो इस समय दक्षिण-पश्चिम भारत में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इस वक्त तमिलनाडु, चैन्नई और आंध्रप्रदेश से सटे की इलाकों में झमाझम लगातार बारिस हो रही है। मंगलवार को मौसम ने एक तेज़ करवट ली जिसमें देखा जाे तो तापमान ने उत्तर पश्चिमी भारत से अपने कदम बढ़ाते हुे अपना रुख दक्षिण पश्चिम की ओर कर लिया। और फिर इसके परिणामस्वरूप मंगलवार की शाम को हमें तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, चैन्नई, पुड्डुचेरी के सात नेल्लोर से सटे कई इलाकों के साथ बंगाल की खाड़ी में भारी बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ये बारिश का सिलसिला 17 अक्टूबर को बरकरार रहने की संभावना जताई जा रही है।