Today Weather Update : उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लोग काप रहे हैं, और इसका असर दिल्ली में भी साफ देखा जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां एक तरफ घना कोहरा और दूसरी तरफ शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।
देशभर में शीतलहर का कहर पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में ठिठुरन, यूपी में कोहरे का अलर्ट, तो दिल्ली का AQI बना समस्या
19 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और घना कोहरा छाया रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही, सुबह और शाम के समय कई जिलों में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
