UP Cold Wave Update: यूपी में भीषण सर्दी का कहर,बर्फीली हवाओं और घने कोहरे से जनजीवन बेहाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई शहरों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले दिनों में हल्की राहत की संभावना जताई है।

up cold wave severe winter weather

UP Cold Wave Update:उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है। दिन और रात दोनों समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा बढ़ गया है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के करीब 12 शहर ऐसे रहे, जहां सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। दिन में धूप न निकलने और लगातार गलन के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है। अनुमान है कि शुक्रवार से ठंड का प्रकोप कुछ कम होगा और 9 जनवरी से अगले दो दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

सोनभद्र का चुर्क बना प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका

प्रदेश में सबसे कम तापमान सोनभद्र के चुर्क इलाके में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात की ठंड के मामले में चुर्क के अलावा गोरखपुर और वाराणसी एयरपोर्ट में 4.8 डिग्री, सुलतानपुर में 5.0 डिग्री और फुरसतगंज में 5.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। अयोध्या में रात का तापमान 5.5 डिग्री और कानपुर शहर में 5.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे रातें बेहद सर्द रहीं। तराई क्षेत्र के बहराइच और बाराबंकी में भी पारा करीब 6.0 डिग्री तक गिर गया, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।

प्रयागराज में प्रदेश का सबसे ठंडा दिन

दिन के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में प्रदेश का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान सिर्फ 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 10.5 डिग्री कम है। इसी तरह वाराणसी एयरपोर्ट पर दिन का तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 9.5 डिग्री नीचे रहा।

हरदोई में 13.5 डिग्री, इटावा और फतेहगढ़ में 14.0 डिग्री, जबकि गाजीपुर में 14.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में दिन भर ठंड और गलन बनी रही, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे।

सर्दी और कोहरे का दोहरा असर

मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज और बाबतपुर वाराणसी में जनवरी महीने का पांचवां सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जबकि शाहजहांपुर में 11.2 डिग्री तापमान के साथ जनवरी का नौवां सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ। कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। 18 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 10 विमानों को दूसरे शहरों में उतारा गया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर बाद पहला विमान उतरा, क्योंकि सुबह के समय दृश्यता शून्य रही। रेल यातायात पर भी असर पड़ा। राजधानी, सेनानी, महाकाल और बनारस सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।

25 शहरों में कोहरे ने थामी रफ्तार

प्रदेश के करीब 25 शहरों में घना कोहरा छाया रहा। प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में कई बार दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। कुछ जगहों पर दृश्यता केवल 15 से 40 मीटर रही, जिससे सड़क और रेल दोनों यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Exit mobile version