UP Weather Update:बरसात थमी, उमस और गरमी से लोग बेहाल जानिए कब मिलेगी इससे राहत

उत्तर प्रदेश में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। 18 से 21 अगस्त तक हल्की बारिश ही होगी। 22 और 23 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना है। इस बीच गरमी और उमस से लोग परेशान रहेंगे।

Weather Update:उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मॉनसून कमजोर पड़ने के कार ण पूरे प्रदेश में गरमी और उमस बढ़ गई है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार चढ़ रहा है, वहीं रात में भी चिपचिपी गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, जोरदार बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

19 और 20 अगस्त का पूर्वानुमान

19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की बौछारें भी देखने को मिलेंगी।

21 अगस्त का मौसम

21 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जा सकती है। खासतौर पर पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक की राय

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) की वजह से मॉनसून की ट्रफ लाइन (द्रोणी) अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है। साथ ही इस समय प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। इसी कारण अगले 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां कमजोर बनी रहेंगी।

कब मिलेगी राहत?

हालांकि पश्चिमी और उत्तरी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें और थंडरस्टॉर्म देखने को मिल सकते हैं, लेकिन 20 अगस्त तक तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 और 23 अगस्त से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी, जिससे लोगों को गरमी और उमस से राहत मिल सकती है।

कोई चेतावनी नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल अगले चार दिनों के लिए किसी तरह की विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Exit mobile version