Delhi-NCR में 6 दिन तक रहेगा मौसम का कहर, हरियाणा-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली में बारिश और आंधी से गर्मी से राहत मिली है। अगले 6 दिन और खराब मौसम का असर रहेगा। हरियाणा में ओलावृष्टि और राजस्थान सहित कई राज्यों में तेज हवाओं व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi

Delhi rain alert: Delhi में रविवार सुबह झमाझम बारिश के साथ मौसम ने अचानक करवट ली। भीषण गर्मी से राहत पाने वाले Delhiवासियों के लिए अब अगले 6 दिन और अच्छी खबर है, क्योंकि मौसम विभाग ने Delhi-एनसीआर में आंधी, बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में ओलावृष्टि और राजस्थान में गरज के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही दक्षिण भारत से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार देश के लगभग हर हिस्से में कहीं भारी बारिश, कहीं तेज हवाएं और कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। यह मॉनसूनी हलचलें किसानों और आम लोगों दोनों के लिए अहम साबित हो सकती हैं।

Delhi को 6 दिन और राहत

रविवार सुबह Delhi में तेज बारिश और आंधी ने तापमान को 36 डिग्री तक ला दिया, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 16 जून को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो जून के लिहाज से बेहद राहत देने वाला है। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन उमस या गर्मी का असर नहीं दिखा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है।

हरियाणा-राजस्थान में भी अलर्ट

हरियाणा में 16 जून को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है, खासकर उत्तरी हरियाणा में। वहीं राजस्थान में 16 और 17 जून को गरज-चमक और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। 20 और 21 जून को पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। पहाड़ी राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रहेगा।

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश

तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में 16 से 19 जून के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अंडमान-निकोबार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है।

उत्तर भारत में तेज हवाओं का खतरा

16 से 21 जून तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। गंगा के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में भी मॉनसूनी असर दिखने लगा है।

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेना जरूरी है। जहां यह बारिश गर्मी से राहत दिला रही है, वहीं तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों और जनजीवन को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है।

Mathura हादसा: अवैध खुदाई के चलते गिरे 6 मकान, 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए रेस्क्यू के आदेश

Exit mobile version