CM Bhajanlal Sharma : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का बुधवार दोपहर जयपुर में एक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और ट्रैफिक को फिर से सामान्य किया। काफिले में शामिल गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
CM भजनलाल शर्मा के काफिले का हुआ ज़बरदस्त एक्सिडेंट, 9 घायल तो 2 को कराया गया ICU में शिफ्ट
जयपुर में बुधवार दोपहर को हुए इस हादसे में काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
