Rajasthan: अनूपगढ़ में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- प्रधानमंत्री ने वो कहना बंद कर दिया जो कहा करते थे…

मल्लिकार्जुन PHOTO

जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के अनूपगढ़ में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. यहां पर वो केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सिर्फ चुनाव वाली जगह जा रहे हैं मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के अनूपगढ़ में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. यहां पर वो लगातार मोदी सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वो कहना बंद कर दिया जो वो पहले कहा करते थे. मोदी जी हर वो जगह जा रहे हैं जहां पर चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के उपलब्धियों को भी गिनवाया.

यह भी पढ़े:- NPCI ने किया नया सर्कुलर जारी, 31 दिसंबर से सभी UPI हो जाएगें बंद, जानें क्यों ?

क्या किसानों के आय दोगुने हुए

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मल्लिकार्जुन ने आगे कहा कि मोदी जी पहले कहते थे कि विदेश की धरती से काला धन वापस भारत लाया जाएगा और सबको 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. वो कहते थे कि हर साल युवाओं को दो लाख नौकरियां दी जाएगी. किसानों की आय दोगुनी की जाएगी. अब दो साल पूरे होने को हैं, क्या वो सब हुआ, जो वो कहा करते थे.

25 को मतदान आगामी 3 को नतीजे

बता दें कि 200 विधानसभा सीट वाले कांग्रेस के अशोक गहलोत शासित राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे बाकी चार राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ 3 दिसबंर को आएंगे. हाल ही में पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं राजस्थान और तेलंगाना में होना बाकी है. वहीं सबके नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे.

Exit mobile version