नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ। इन्हीं से देवल उनियारा सीट भी है। यहां से नरेश मीणा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में हैं। मतदान के दिन समरावता गांव के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Choudhary) गांव पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान में शामिल होने को कहा। तभी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने नरेश्ज्ञ मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रामीण मीणा के पक्ष में उतर आए और आगजनी के साथ पथराव किया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद थप्पड़बाज नेता को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा। इनसब के बीच सोशल मीडिया पर नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बारे में लोग जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जांबाज अफसर के बारे में।
चुनाव प्रचार के बाद सात सीटों पर हुई वोटिंग
दरअसल, झारखंड और महाराष्ट्र के साथ ही राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। जिसके बाद राजनीतिक दल के नेता लाव-लश्कर के साथ सियासी अखाड़े में उतर गए। बुधवार को राजस्थान की 7 सीटों पर वोटिंग हो गई। पर टोंक जिले की देवली उनियारा सीट मतदान के दिन से सुर्खियों में हैं। इस सीट के समरावता मतदान केंद्र पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Choudhary) को सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। सनसनी फैलाने की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस लोग अब समर्थन और विरोध दोनों में अलग अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हैं।
अब जानें एसटीएम अमित चौधरी के बारे में
2019 बैच के आरएसस अधिकारी अमित कुमार चौधरी (SDM Amit Choudhary) का जन्म 14 मई 1992 को राजस्थान में हुआ था। चौधरी मूलरूप से अलवर के रहने वाले हैं। मालपुरा टोंक में एसडीएम बनने से पहले अमित कुमार चौधरी झालावाड़ के मनोहरपुरा थाना, डूंगरपुर के चिकली, हिंडोली बूंदी, आसवार झालावाड़ और नागौर में एसडीएम रह चुके हैं। वर्तमान में चौधरी की पोस्टिंग टोंक जिले के मालपुरा में बतौर एसडीएम के पद पर है। अमित चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह इमानदार अफसर हैं। बेदाग क्षवि के चलते उन्हें कई जिलों में एसडीएम के पद पर तैनात किया गया। बुधवार को एसडीएम चौधरी को जानकारी मिली की ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। जिस पर वह मौके पर गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी निर्दलीय कैंडीडेट ने उन्हें थप्पड जड़ दिए।
नरेश मीणा ने लगाया एसडीएम पर आरोप
देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि एसडीएफ अमित चौधरी (SDM Amit Choudhary) ने चुपके से धांधली करके तीन वोट डलवाए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा वोटिंग के दौरान लगातार आयोग पर चुनाव चिन्ह्न को लेकर भी आरोप लगा रहे थे। मीणा का कहना था कि ईवीएम मशीन में उनका चुनाव चिन्ह हल्का दिखाई दे रहा था। इसी बात को लेकर भी नरेश मीणा की एसडीएम अमित कुमार चौधरी से कहासुनी हुई थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद नरेश मीणा मौके पर ही समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए थे। ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। आगजनी के साथ पथराव किया।
यह पढ़ें: UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, UPPSC कार्यालय के बाहर थाली पीटकर नारेबाजी
एसडीएम के समर्थन मे उतरा आरएएस एसोसिएशन
इधर, मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। आरएएस एसोसिएशन ने पूरे मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की। उन्होंने नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मांग की है नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। इस दौरान आरएएस अधिकारियों ने सुरक्षा की भी मांग की है। जिस पर पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आते हुए निर्दलीय कैंडीडेट को अरेस्ट कर लियौ। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भारी संख्या में पुलिसबल के साथ खुद जिले के एसपी मौके पर पहुंचे थे और मीडिया के कैमरों के बीच मीणा को दबोचा था।
आगजनी-पथराव के साथ धू-धू कर जला टोंक
बता दें, राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल कायम है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की टीमें गांव और आसपास के इलाकों में गश्त कर रही हैं। बुधराव को विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ। आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। आगजनी हुई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए। इसी दौरान, उपद्रवियों ने बाइकों और कार में आग लगा दी. करीब 100 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन जला दिए गए। पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थको को हिरासत में लिया है। अभी तक इस मामले में नरेश मीणा के खिलाफ नगरकोट थाने में 4 केस दर्ज हुए हैं।