Viral news: 8 नवंबर 2016 को जब भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था, तो पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई थी। लोग बैंकों के बाहर घंटों खड़े होकर इन नोटों को बदलने की कोशिश कर रहे थे। उस समय की वह हलचल और बेचैनी आज भी लोगों के दिमाग में ताजा है। अब, कई सालों बाद, एक वायरल वीडियो ने इन यादों को फिर से ताजा कर दिया है।
कबाड़ में पाए गए पुराने 500 रुपये के नोट
इस वायरल वीडियो में दो छोटे बच्चे कबाड़ इकट्ठा करते हुए दिख रहे हैं और उनके हाथ में पुराने 500 रुपये के नोट की गड्डियां हैं। यह देखकर लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये बैन नोट इन बच्चों के पास कहां से आए? वीडियो में बच्चे नोटों से खेल रहे होते हैं, और एक बच्चा कबाड़ में और भी 500 के नोट निकालता है। यह देख वीडियो बनाने वाला शख्स भी हैरान रह जाता है।
ये भी पढ़ें:Last Rites of Indian Prime Ministers : कौन थे भारत देश के तीन प्रधान…
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आने लगे। कुछ लोग इसे पुराने वक्त की यादों से जोड़ रहे हैं, तो कुछ लोग आज की आर्थिक स्थिति पर मजाक भी बना रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि शायद ये नोट कबाड़ में ही फेंके गए होंगे और बच्चों को वहीं से मिल गए होंगे।
लोगों के कमेंट्स
इस वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की भरमार लग गई है। कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ये बच्चे तो टाइम मशीन के जरिए 2016 में लौटकर लखपति बन गए होते! यानी, अगर बच्चों के पास टाइम मशीन होती, तो शायद अब तक वे नोटबंदी के वक्त का फायदा उठाकर काफी अमीर हो गए होते।
बच्चों पर अफसोस
कुछ लोग जहां सवाल खड़ा कर रहे है वहीं कुछ लोग इन कबाड़ में नोट खेलते बच्चों पर भी अफसोस कर रहे है।इन बच्चों इतने पैसे मिले तो कब जब उनकी कोई वैल्यू नहीं है।लेकिन इन बच्चों पर इसका कोई अफसोस नहीं दिख रहा वो अपने अल्हड़पन में इस नोट से बेइंतहा खुश नजर आ रहे है।
वायरल वीडियो या कुछ और
यह वीडियो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बल्कि लोगों को पुराने नोटों की याद दिलाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था और नोटबंदी के बारे में एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रहा है।



