Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. अब आनंद महिंद्रा ने एक प्यारा सा मार्मिक वीडियो शेयर किया है और केप्शन में लिखा है… मां तुझे सलाम। इस वीडियो में एक चिड़िया अपने अंडों को बचाने के लिए बुलडोजर के सामने डट जाती है. इस वीडियो से ये साफ़ जाहिर होता है कि चाहे इंसान हो या जानवर हर किसी में भावनायें होते हैं और एक मां में अपने बच्चों के लिए तो बहुत ज़्यादा होती हैं.
ये वीडियो तकरीबन 1 मिनट 19 सेकंड्स का है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक चिड़िया अपने अंडों से कुछ दूरी पर है. उसी बीच उसे पास आता एक बुलडोजर नजर आता है. बुलडोजर को देख चिड़ीया अंडों को अपने पंखों से छिपा लेती है और जोर जोर से आवाज निकालने लगती है. जैसे-जैसे बुलडोजर नजदीक आ रहा होता है, उसकी आवाज भी तेज हो जाती है. बुलडोजर दो बार उस चिड़िया के करीब आता है लेकिन चिड़िया को देख ड्राइवर उसे पीछे ले लेता है.
यूजर्स दे रहे अपना रिएक्शन
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को 55 हजार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 4 हजार रीट्वीट कर चुकें हैं, 30 हजार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और सैंकड़ों की तादात में लोग कमेंट. एक यूजर ने लिखा है, “मां की शक्ति को हम पहचानते हैं लेकिन उसके लिए किसी जीव को सताना सही नही है…” तो वहीं कई यूजर्स आनंद महिंद्रा जानवरॆ से जुड़े मार्मिक पोस्ट किए हैं.
आनंद महिंद्रा को ट्विटर हैंडल पर अक्सर इंटरेस्टिंग पोस्ट्स करते हैं. उन्हें ट्विटर पर करीब 90 लाख लोग फॉलो करते हैं.