Udaipur Car Accident: मौत से पहले का वीडियो वायरल, तेज रफ्तार, लापरवाही या मोबाइल, कैसे गई चारों दोस्तों की जान

उदयपुर में तेज रफ्तार कार हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से पहले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कार 140 की स्पीड पर दिख रही है। लापरवाही जानलेवा साबित हुई।

udaipur car accident viral video

Udaipur Car Accident Viral Video: उदयपुर में 17 जनवरी को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस घटना से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार की रफ्तार 100, 120 और फिर करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती दिखाई दे रही है। इसी दौरान कुछ ही सेकंड में भयानक एक्सीडेंट हो जाता है।

वीडियो में हादसे के बाद कार के अंदर से चीख-पुकार की आवाजें भी सुनाई देती हैं। कोई मदद के लिए चिल्लाता है, “भाई कोई बचा लो, मैं कार के अंदर फंसा हूं। सांस नहीं आ रही, कोई मुझे बाहर निकालो।” ये शब्द सुनकर हर किसी का दिल दहल जाता है।

दोस्तों के साथ निकले थे कार से

जानकारी के अनुसार, बरकत कॉलोनी निवासी अयान का 16 जनवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर वह अपने छह दोस्तों के साथ सवीना इलाके में नेला तालाब के पास आयोजित ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी दोस्त कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए कार से निकले थे। चाय पीकर लौटते समय ही यह हादसा हो गया।

140 की रफ्तार और लापरवाही

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार शेर मोहम्मद चला रहा था। पहले गाड़ी की स्पीड 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी, फिर कुछ ही पलों में यह 140 तक पहुंच गई। ड्राइवर के एक हाथ में सिगरेट थी और वह सिगरेट पीते हुए गाड़ी चला रहा था। पीछे बैठा उसका दोस्त पूरे सफर का वीडियो बना रहा था।

वीडियो शुरू होने के करीब 1 मिनट 10 सेकंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो जाती है। हालांकि, पीछे बैठा एक युवक लगातार तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने की बात कहता रहा, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई।

हाईवे पर हुआ भीषण टकराव

सवीना थाना प्रभारी अजय राज ने बताया कि कार्यक्रम के बाद छह दोस्त कार में सवार होकर हाईवे पर चाय पीने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कॉलोनी से निकलकर हाईवे पर पहुंची, गुजरात की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में उदयपुर के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुजरात के लोग भी घायल

हादसे में दूसरी कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं। इस कार में बैठे लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुल मिलाकर छह घायलों को एमबी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों की चेतावनी देता है।

Exit mobile version