Viral Video : रिक्शा में लगे पोस्टर पर लिखा था, “प्रेग्नेंट महिलाओं का कोई चार्ज नहीं लगेगा।” इसके साथ ही बुकिंग के लिए उसका नंबर भी दिया गया था। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उस शख्स की सराहना कर रहे हैं।
यह वीडियो @veejuparmar नामक अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था, और इसे देखकर शख्स को साहसी बताया गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 53 हजार से अधिक लोगों ने देखा था। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “हमें ऐसे और लोग चाहिए।” दूसरे ने कहा, “यह है असली आदमी।” तीसरे ने लिखा, “इस ग्रह का असली सुपरस्टार।” चौथे यूजर ने कहा, “भाई को कोई अच्छा अवार्ड मिलना चाहिए।” एक और यूजर ने कहा, “भाई यार, दिल से अच्छा लगा।”
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आप भी देखें वायरल वीडियो
Men are brave !🗿 pic.twitter.com/DIY7k3GAAi
— Vijay (@veejuparmar) December 4, 2024