Haryana : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां डॉक्टरों ने एक अद्भुत कार्य किया है। दरअसल, एक 22 साल के युवक का कान एक पिटबुल कुत्ते ने काट लिया था।
कुत्ते का हमला इतना गंभीर था कि युवक का कान केवल दो मिलीमीटर की त्वचा से जुड़ा हुआ था और उसमें खून का प्रवाह भी रुक चुका था। लेकिन इसके बाद, एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 11 घंटे लंबी एक जटिल सर्जरी के जरिए युवक का कटा हुआ कान फिर से जोड़ दिया।
11 घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों ने जोड़ा कान
डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत नाजुक थी, क्योंकि कान की रक्त वाहिकाएं बहुत ही बारीक होती हैं, जिनका आकार 0.5 मिमी से भी छोटा होता है। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी को अंजाम देने के लिए 40X मैग्निफिकेशन ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और अत्यधिक सूक्ष्म शल्य चिकित्सा उपकरणों का उपयोग किया गया। इस जटिल ऑपरेशन को दो चरणों में पूरा किया गया, जिसमें पहली सर्जरी छह घंटे और दूसरी सर्जरी पांच घंटे तक चली।
पिटबुल कुत्ते ने 22 साल के युवक का कान चबाया, डॉक्टरों ने 11 घंटे में दो सर्जरी कर दोबारा जोड़ा
घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है #Pitbull @HaryanaPolice27 Haryana | Faridabad pic.twitter.com/1AV3sEC2xW
— News1India (@News1IndiaTweet) October 4, 2024