Haryana News : हरियाणा के यमुनानगर जिले में जिम से लौट रहे तीन युवकों पर नकाबपोश अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। हमलावरों ने युवकों का पीछा करते हुए उन पर गोलियां चलाईं। इस हमले में दो युवकों की तुरंत ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों युवक खेडी लक्खा सिंह स्थित पावर जिम से घर लौट रहे थे, जब बाइक सवार बदमाश वहां आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, वहां 100 से अधिक गोलियां चलाई गईं।
एक युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर है। इस फायरिंग की घटना ने एक युवक के लिए एक नया मोड़ लिया जब वह जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने वहां भी उसका पीछा करते हुए उसे गोली मार दी। यह भयावह वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौक पर घटित हुई, जहां एक तरफ पुलिस चौकी और दूसरी तरफ द पावर जिम स्थित है। सुबह के समय हमलावरों ने यहां अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और दहशत फैला। घटना की भयानकता सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
SP ने क्या कहा ?
इस मामले की जानकारी देते हुए यमुनानगर के एसपी राजीव देसवाल ने बताया कि जिम के बाहर 4 से 5 व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई। एक युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि दो अन्य युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। फायरिंग के बाद से पूरा क्षेत्र दहशत में है और कोई भी हमलावरों के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें मौके पर सबूत एकत्रित करने में लगी हुई हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिसमें हमलावरों का चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कौन थी 14 साल की वो Girl जिसे अमजद खान ने बोला I love you, जानिए ‘गब्बर सिंह’ ने