चंडीगढ़। आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को चंडीगढ़ स्थित विधानसभा पहुंचे और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात करके उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद यह साफ हो गया है कि अब आदमपुर में फिर से उपचुनाव होगा। बिश्नोई के इस्तीफे के बाद हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या कम होकर 30 रह गई है।
कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे और बीजेपी में उनके शामिल होने को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलों का दौर चल रहा था। कुलदीप बिश्नोई ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट को हराया था। कुलदीप बिश्नोई अपनी पत्नी और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई के साथ बुधवार दोपहर 12 बजे हरियाणा विधानसभा सचिवालय पहुंचे और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा भी मौजूद थे।
स्पीकर को इस्तीफा सौंपने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के सात पूर्व विधायक भी कांग्रेस छोडऩे के लिए तैयार हैं। उनकी सूची मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जाएगी। सीएम जब चाहेंगे तब वह भाजपा में शामिल हो जाएंगे। कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गुरुवार को भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इस अवसर पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई का इस्तीफा मिल गया है। जल्द ही कानूनी राय के बाद इस बारे में विधानसभा द्वारा फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़े-टीचर भर्ती घोटाले के तार पहुंचे फर्जी चिटफंड कंपनियों तक,ED के हाथ लगे सबूत