हरियाणा के खले मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच की ओर से दी गई छेड़खानी और उत्पीड़न की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं महिला कोच ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियरमहिसला कोच की शिकायत के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ सेक्टर 26 में आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं संदीप सिंह इसे राजनीतिक षड़यंत्र बता रहे हैं।
बिना किसी आधार के एफआईआर दर्ज की- संदीप सिंह
वहीं संदीप सिंह ने कहा कि बिना किसी आधार के एफआईआर दर्ज की है। मुझे बड़ा दुख होता है एक खिलाड़ी होने के नाते जो दूसरों की हेल्प करे, फिर इसके बदले में ऐसे आरोप लगें जिनका कोई आधार ना हो। हर गेम में हरियाणा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा इनमें सबसे आगे हैं। जब से मैंने खंल मंत्री का पदभार हरियाणा में संभाला है, दिन प्रतिदिन हरियाणा बेहतर कर रहा है। इस मामले में मैं ये कहना चाहूंगा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
संदीप सिंह ने की निष्पक्ष जांच की मांग
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आगे कहा कि मैं निष्पक्ष जांच चाहता हूं क्योंकि मेरी छवि को खराब किया गया है। मैं बहुत छोटी उम्र में ओलंपिक खेला बहुत छोटी उम्र में भारत की हॉकी टीम काकैप्टन भी बना। बहुत छोटी उम्र में मैंने बहुत से रिकॉर्ड बनाए। राजनीति के अंदर मेैं छोटी उम्र में विधायक बना और बाद मेंमंत्री भी बनाया गया।