Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
18 घंटे चली ED की रेड, अर्पिता के घर से 29 करोड़ का कैश और 5 किलो सोना जब्त

18 घंटे चली ED की रेड में अर्पिता के घर फिर मिला ‘खजाना’, अभी तक 50 करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोना जब्त

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मामले की जांच करते हुए ED ने अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर छापा मारा। यह रेड 18 घंटे चली। इस दौरान ED को 29 करोड़ का कैश के साथ 5 किलो सोना बरामद हुआ है।

कैश की गिनती के लिए 3 मशीनें लगाई गई थीं । इससे पहले 23 जुलाई को हुई छापेमारी में ED को 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई थी। जिसके चलते ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता को हिरासत में ले लिया था।

50 करोड़ से अधिक का कैश बरामद

वहीं बेलघरिया में अर्पिता के दो फ्लैट है जिसमें से एक को ED ने सील कर दिया है। नोटिस में अर्पिता पर 11,819 रुपए मैंटेनेंस नहीं चुकाने की वजह बताई गई है। उनके फ्लैट के बाहर एक नोटिस लगाकर इस बात की जानकारी दी गई है। कुल मिलाकर अर्पिता के पास 50 करोड़ से अधिक का कैश और भारी मात्रा में गोल्ड बरामद हुआ है।

ED ने पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर छापा मारा है। ED की टीम ने घर पर, ऑफिस में, यहां तक की अर्पिता के घर पर भी छापेमारी की। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को मेडिकल जांच बाद जब अर्पिता और पार्थ बाहर आए तो मीडिया बार-बार मंत्री से इस्तीफे देने के बारे में  पूछ रहे थे। इस पर पार्थ ने चिल्लाकर कहा- इस्तीफा क्यों दूं, इसकी वजह बताओ।

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 5 दिन पूरे

आपको बता दें जानकारी के मुताबित कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। जिसमें ममता पार्थ से जुड़े फैसले ले सकती हैं। क्योंकि आज पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनका पार्टी में महासचिव पद, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और परिषद विभाग, वाणिज्य मंत्री पद बरकरार है। विपक्ष पार्थ को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच पार्थ ने भी मंत्री को मिलने वाली गाड़ी लौटा दी है ।

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को टीटागढ़ में पहुंचीं। यहां पार्थ चटर्जी का नाम लिए बगैर कहा- मीडिया कंगारू अदालत की भूमिका निभा रहा है। हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, BJP 2024 में सत्ता में नहीं आएगी।

पार्थ चटर्जी पूछताछ के दौरान कर रहे टालमटोल

पार्थ चटर्जी पूछताछ के दौरान टालमटोल करते नजर आए तो वहीं अर्पिता ने जांच में स्पोर्ट किया। मंगलवार सुबह 10 बजे दोनों से पूछताछ शुरू हुई। इस बीच दोनों को अलग-अलग कमरों में रखा गया। पार्थ से प्रॉपर्टी, टीचर्स के अपॉइंटमेंट लेटर, उनके घर से जब्त एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी के बारे में पूछा गया। वहीं अर्पिता ने बताया कि पार्थ उनके घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।

शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ सर्कल में शामिल TMC पार्षदों सहित कई व्यापारियों को भी समन भेजा जाएगा। ED की टीम ने स्कूल शिक्षा विभाग के हेडक्वॉर्टर पहुंचकर कई अधिकारियों से सवाल किए गए।

मोनालिसा दास के सिर पर लटक रही ED की तलवार

वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा करते हुए कहा कि भर्ती घोटाले में अर्पिता के अलावा एक और महिला भी शामिल हैं। उनका नाम मोनालिसा दास है, जो पेशे से एक टीचर हैं और मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी हैं।

दास के पास 10 फ्लैट हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं मोनालिसा ने इन आरोपों को खारिज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ED जल्द ही इस केस में मोनालिसा से भी पूछताछ कर सकती है। 

ये भी पढ़ेमहिला का जबरदस्ती करवा दिया गर्भपात, गर्भ को काट कर बच्चे के टुकड़े को बाहर निकाला

Exit mobile version