Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Salman Rushdie पर हुए हमले को Javed Akhtar और Swara Bhaskar ने बताया शर्मनाक - news 1 india

Salman Rushdie पर हुए हमले को Javed Akhtar और Swara Bhaskar ने बताया शर्मनाक

 नई दिल्ली: फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में जानेमाने भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी उपन्यासकार और लेखक अहमद सलमान रुश्दी (Ahmed Salman Rushdie) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इतना ही नहीं हमले को शर्मनाक बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर अपनी राय भी रखी है।

इस हमले को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सलमान रुश्दी के लिए मेरी दुआएं। शर्मनाक, निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला!”

जावेद अख्तर ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने हुए लिखा, “कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर किए गए इस बर्बर हमले की मैं निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी!”

मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सलमान रुश्दी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। क्रार्यक्रम में पहले से मौजूद हमलावर ने रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण उनकी गर्दन और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।

इस दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल रुश्दी अभी डॉक्टरों की गहन देख रेख में हैं।

Exit mobile version