नई दिल्ली: 2 दिसंबर साल 2011 में आई फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) तो आप लोगों को याद ही होगी। इस फिल्म ने एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को अलग पहचान दिलाई थी।

इस फिल्म ने रिलीज होते ही पर्दे पर तहलका मचा दिया था। फिल्म के डायलॉग हिट होने के साथ-साथ इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक गुड न्यूज़ सामने आई है।

ख़बर है कि विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म द डर्टी पिक्चर का अब सीक्वल (Dirty Picture Sequel) बनने जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

बता दें कि अभी इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि जल्द ही इस फिल्म को लेकर कोई बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि इस बार विद्या बालन फिल्म में नज़र नहीं आएंगी! उनकी जगह बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) या फिर तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) नज़र आ सकती हैं। फिल्म को लेकर इस साल के आखिर तक कोई अपडेट आ सकती है!