Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Vijay Deverakonda: "देखना है तो देखो वरना ना देखो", बयान पड़ा भारी.......

Vijay Deverakonda: “देखना है तो देखो वरना ना देखो”, बयान पड़ा भारी, विजय करेंगे मेकर्स को 6 करोड़ से भी ज्यादा रूपये वापिस

बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड की शुरुआत आमिर खान से हुुई थी। उन्होंने बहुत समय पहले एक बयान दिया था।जिसके चलते आज तक जनता उनसे खफा है। यहाँ तक उनकी फिल्मो को बॉयकॉट कर रही है। आमिर के बाद अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने भी बयान दिया था। जिस कारण वो दोनों आज सुर्खियों में है। उन दोनों ने भी पब्लिक को नाराज कर दिया है. अब उनको भी बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। यानि बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स है जो खुद के दिए बयान को लेकर फंस जाते है। बॉलीवुड में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ तक की कमर टूट गई है। इससे इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान हो रहा है और अभी चिंता के बादल छंटे नहीं हैं, तो लोगों ने शाहरुख खान की ‘पठान’, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ को भी टारगेट करने की ठान ली है। अगर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करे तो ये फिल्म बिलकुल फ्लॉप गयी हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने लोगों से माफी मांगते हुए लाल सिंह चड्ढा देखने की गुजारिश भी की थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह जा गिरी है.

6 करोड़ से भी ज्यादा रूपये वापिस

विजय देवरकोंडा भी फिल्म “लाइगर” को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे, यहां तक कि उन्होंने फिल्म को बायकॉट करने वाले लोगों को भी चैलेंज दे दिया था। फिर क्या था जनता के निशाने पर वो गए। बॉलीवुड के सितारे आये दिन बयान देते रहते है।और इन्ही बयान के चलते ही वो खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते है.यानि खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते है।.इस चेलेंज के बाद अब जनता ने विजय देवरकोंडा की फिल्म “लाइगर”को टारगेट कर लिया है। इस फिल्म को भी लेकर अब बॉयकॉट की मांग की जा रही है। इसी के चलते अब ये फिल्म भी पूरी तरह से पीट गयी है। ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी। पर लाइगर भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद विजय ने चार्मी कौर और दूसरे को-प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने का फैसला लिया है। यानि अब विजय ने फिल्म “लाइगर” के मेकर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट करने का फैसला लिया है। और अब विजय मेकर्स को 6 करोड़ से भी ज्यादा पैसे देने वाले है.

लाइगर को इतना नुकसान झेलना पड़ा

फेमस मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी के डायरेक्टर मनोज देसाई ने लाइगर की रिलीज के बाद विजय पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “तुम्हें ये चर्बी आ गई है, कि देखना है तो देखो वरना ना देखो। तापसी पन्नू, आमिर खान और अक्षय कुमार की हालत देख लो क्या हो गई है। थिएटर छोड़ आप तमिल तेलुगु के ओटीटी में काम करो। आपकी कमेंट की वजह से ही लाइगर को इतना नुकसान झेलना पड़ा है।” वैसे ही जनता आप लोगो से नाराज है और आप लोग आये दिन ऐसे ऐसे बयान दे देते हो। तो भई कौन देखेगा आप लोगो को।

ये भी देखिये:- Koffee With Karan: करण जौहर ने कहा ‘आलिया भट्ट देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं’,भडकी जनता, कहा आलिया को प्रमोट करना बंद करो

Exit mobile version