Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Los Angeles में Preity Zinta ने इस अंदाज में मनाया करवाचौथ, किस करते दिखे पति Gene Goodenough

Los Angeles में Preity Zinta ने इस अंदाज में मनाया करवाचौथ, किस करते दिखे पति Gene Goodenough

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही फिल्मी पर्दे पर काफी समय से नज़र न आई हो लेकिन सोशल मीडिया पर ये अदाकारा अक्सर अपनी मौजूदगी का एहसास अपने फैंस को कराती रहती हैं।

Photo Credit @ realpz Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cjr14HgOec3/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रीति इन दिनों लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में हैं, जहां उन्होंने पति जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया। प्रीति ने करवाचौथ नाइट की पूरी फोटो सीरीज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Photo Credit @ realpz Instagram

पहली तस्वीर में प्रीति हाथ में पूजा की थाली लिए, सिर पर लाल चुनरी ओढ़े हुए बड़ी ही बेसब्री के साथ चांद का इंतजार करती हुई नज़र आ रही हैं।

Photo Credit @ realpz Instagram

तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वह छलनी में से पति जीन गुडएनफ को निहारती हुई और उनके हाथ से पानी पीती हुई नज़र आ रही हैं। एक तस्वीर में जीन बड़े ही प्यार से प्रीति के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रीति जिंटा ने करवाचौथ के खास दिन पर येलो लहंगे के साथ लाल चोली और रेड और गोल्डन दुपट्टा लिया हुआ है, जिसके साथ उन्होंने हाथों में बैंगल और माथे पर मांग टीका लगाया हुआ है। इंडियन लुक में प्रीति बहुत ही खूबसूरत लग आ रही हैं।

Photo Credit @ realpz Instagram

बता दें कि कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी। पिछले साल नवंबर में प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां में एक बेटा और बेटी हैं जिनका नाम जय और जिया है।

Exit mobile version