नई दिल्ली: कभी फूलों, कभी प्लास्टिक, कभी टेप तो कभी मोबाइल फोन से ड्रेस बनाकर बॉडी को कवर करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने न जाने और किन-किन चीजों से अपनी बॉडी को कवर किया है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CllKEjojHHd/?utm_source=ig_web_copy_link
अपने अनोखे फैशन सेंस के चलते यूं तो उर्फी हर दिन चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनका चर्चा में आने का कारण कुछ और ही है।
आपको बता दें सोशल मीडिया सेंसेशन के नाम से मशहूर उर्फी जावेद को कुछ लोग फोन पर गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। इस बात पर उर्फी एंग्री हो उठी हैं। इन फोन कॉल्स के खिलाफ उन्होंने बड़ा कदम उठाया है।
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ टाइम पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर गाली देने वाले उन लोगों को खूब लताड़ा है। इतना ही नहीं उर्फी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ये बच्चा और उसके 10 दोस्त मुझे लगातार कॉल कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें मेरा नंबर कहां से मिला है। वो मुझे फोन कर गालियां दे रहे हैं। आजकल बच्चों को क्या हो गया है? बिना वजह मुझे परेशान कर रहे हैं। मैं उन 10 बच्चों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं, अगर कोई उनके पैरेंट्स को जानता है तो मुझे बताए। मैं तुम्हें इनाम दूंगी।
इस पोस्ट के बाद मामला यही शांत नहीं हुआ। इसके बाद उर्फी जावेद और ज्यादा भड़क गई जब उनकी इंस्टा स्टोरी स्टेटस को गाली देने वाले लड़के ने रीशेयर कर दिया। इस पर कमेंट करते हुए उर्फी ने लिखा, अगली पीढ़ी बर्बाद हो गई है। यह बच्चा मेरी स्टोरीज को बहुत फक्र के साथ रीशेयर कर रहा है। वो माफी मांगने की बजाए इसकी नुमाइश कर रहे हैं।
आपको बता दें इससे पहले फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी लिखकर मशहूर हुए लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) से भी उर्फी जावेद उलझती हुई देखी गई थीं। चेतन भगत ने उर्फी के लिए कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसे सुनकर वो भड़क उठी थीं।
चेतन भगत ने कहा था, आजकल का यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है। मुझे उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है। उर्फी की गलती नहीं है, वो अपना करियर बना रही है। लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी की तस्वीर देख रहे हैं। आज मैं भी उर्फी की तस्वीर देखकर आया हूं। आज उसने दो फोन पहने हैं।
उनके इस बयान से उर्फी खासी नाराज नज़र आई थीं। इसके जवाब में उर्फी ने चेतन भगत की मी टू वाली बात को लेकर काफी कुछ सुनाया था। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, जब अपनी आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पे मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने भटकाया था क्या ? ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठहराते हैं। तुम बेगैरत हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है। फालतू में मुझे अपनी बातों में लेकर आए, मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे युवा भटक रहे हैं। सच में ये बकवास हरकत है। तुम्हारा यंग लड़कियों को मैसेज करना उनके लिए भटकाने वाला नहीं था ?
बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उर्फी इस तरह के विवादों में फंसी हो इससे पहले भी वह कई विवादों में आ चुकी हैं।